SHRI RAJ SHAYAMAJI SADA SAHAAY
श्री राज श्यामा जी सदा सहाय
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiY7ngMjVZw_dz9SZ5U9DurqxVS76w3OlyICiDcKB9RGG8C9JuSnMulCXq6lg7K5wECC4OnfMePHbvT2vZLDfyIhO2yI8impnVVBIck1RBilHquOl6hbFq6s0oxHDF4lA3iYmUqsEF548aHkl5Y6rLXH7oJQ9HLIHc8Oy4Sw-JLSSZ-w6sPjrfzf8Yb_n-C/w196-h200/IMG_20171216_190632.jpg)
SHRI RAJ SHAYAMAJI SADA SAHAAY
श्री राज श्यामा जी सदा सहाय
SHRI RAJ SHAYAMAJI SADA SAHAAY
श्री राज श्यामाजी सदा सहाय
श्री रास
राग : सिंधुडो
SHRI RAAS
RAAG : SINDUDO
1. ओरो आव वाला आपण घुमडले घूमिए , वाणी विविध पेरे गांउ |
अनेक रंगे रस उपजावीने , मारा वालैया तुंने वालेरी थाउं ||
इन्द्रावती कहती है , हे प्रियतम ! आप मेरे पास आइए | हम मिलकर फिरकी ( घूमकर खेली जाने वाली रामत ) का खेल खेलें | खेलते हुए मैं अलग - अलग प्रकार के गीत गाऊँगी | हे प्रियतम ! मैं प्रेम रस और आनन्द को जागृत कर आप की प्रिय अंगना बन जाऊँ |
Indravati says , O beloved ! Come near me . Let's play the game of spin together ( one of game of love played by going round ) . I will sing different types of songs while playing game . O beloved ! I by awakening love and joy should become your lovable handsome woman .
2. घोघरे घाटडे स्वर बोलाविए , बीजा अनेक स्वर छे रसाल |
झीण झीणा झीणा झीण झीणेरडा , मीठा मधुर वली रसाल ||
कण्ठ से तीव्र स्वर निकालें | अन्य भी अनेक ( मध्यम और मन्द ) रसमय स्वर हैं | ये स्वर बहुत ही सूक्ष्म , सुरीले , अत्यन्त बारीक और मधुर लय से परिपूर्ण हैं |
Intense tones came out of throat . There are also many other delightful tone too ( medium and slow ) . These tones are filled with very micro , tuneful , extreme fine and sweet rhythm .
3. घुमडलो घुमवानो रे वालैया , मुने छे अति घणो कोड |
साम सामा आपण थैने घूमिए , मारा वालैया आपण बांधीने होड ||
हे प्रियतम ! आप के साथ फिरकी की रामत खेलने की तीव्र इच्छा मेरे मन में दीर्घ काल से है | इसलिए हम दोनों आमने - सामने आकर होड़ लगाएँ | देखे इस खेल में कौन विजयी होता है |
O beloved ! I have had intense desire to play the game of love of spin with you for a long time . Therefore let us both come face to face and compete . Let's see who wins this game .
4. ए रामत अमे रबदीने रमसुं , साथ सकल तमे रहे जो जोई |
हुं हारूं तो मों पर हंसजो , मारो वालाजी हारे तो हंसजो मा कोई ||
यह रामत हम शर्त लगाकर खेल रही हैं | इसलिए हे सखियों ! तुम सब इसे देखो | यदि मैं हार जाऊँ तो तुम सब मुझ पर हसँना | किन्तु यदि प्रियतम हार जाएँ तो कोई भी उनका उपहास मत करना |
We are playing this game of love with a bet .Therefore O friends! You all see this . If I am defeated then you laugh on me . But if beloved is defeated then you all do not mock .
5. घूमडलो वालो मोसुं घूमे छे , वचन मीठडां गाय |
अंग वस्तर भूषण मीठडां लागे , वचे वचे कंठडे रे वलाय ||
प्रियतम मेरे साथ फिरकी का खेल खेल रहें हैं | साथ ही साथ मधुर ध्वनि से गीत भी गाते जा रहे हैं | उनके अंग , आभूषण , वस्त्र सुन्दर और मनमोहक दीखते हैं | इस बीच में वे मेरे गले में बाहें डालकर रामत करते हैं |
Beloved is playing the game of spin with me . Are also singing songs in melodious sound along with it . His body parts , jewellery , clothes look beautiful and attractive . In the meanwhile he plays the game of love by putting his arms around my neck .
6. पीउ हारया हारया कहे स्वरमां , हांसी हरषे उपजावे |
हुं जीती जीती कहे घोघरे , साथ सहुने हंसावे ||
रामत खेलते - खेलते इन्द्रावती " पीऊ हार गए , पीऊ हार गए " ऐसा निराला स्वर निकाल कर हास्य और हर्ष का वातावरण फैलाती है | दूसरी ओर " मैं जीत गई , मैं जीत गई " ऐसा ऊँचा स्वर निकालकर सब सखियों को हँसाती है |
During playing the game of love Indravati by saying " beloved is defeated , beloved is defeated " by unique tone spreads humorous and happiness in atmosphere . On other side by saying " I won , I won " in a loud tone make all friends laugh .
7. ए रे घूमडले हांसी रे साथने , रहे नहीं केमे झाली |
लडथडे पडे भोम आलोटे , हंसी हंसी पेट आवे रे खाली ||
इस फिरकी की रामत के कारण सखियाँ बेहद हँस रही हैं | उनका हास्य रोकने पर भी नहीं रुकता | हँसते - हँसते कोई झूमने लगती है , कोई पृथ्वी पर गिर पड़ती है तो कोई पृथ्वी पर गिरकर लोटने लगती है | हँस - हँस कर सब सखियों के पेट में बल पड़ जाते हैं |
Due to playing the game of spin the friends are laughing a lot . They are not able to stop laughing even if they want to stop it . Some start to sway while laughing , some fell down on earth and some start to roll after falling down . All friends get cramps in stomach while laughing .
8. ए रामतडी जोई कहे सखियो , इन्द्रवीए राखी रेख |
साथ सहुने वाली घणुं लागी , मारा वालाजीने वली विसेख ||
इस रामत को देख कर सब सखियाँ कहती हैं , इन्द्रावती जी ! आपने अपने वचन का पालन किया और बाजी जीत ली | इस प्रकार वह समस्त सखियों को भी अत्यन्त प्रिय लगी है एवं प्रियतम को तो वह इससे भी अधिक प्रिय लगी है |
Seeing this game all friends say , Indravati ji ! You have kept your promise and won the bet . This way she looks very dear to her friends also and much more dear to her beloved .
PARNAMJI