SHRI RAJ SHAYAMAJI SADA SAHAAY
श्री राज श्यामाजी सदा सहाय
राग : श्री काफी
SHRI RAAS
RAAG : SHRI KAFI
1. रामत करतालीनी रे , एमां छे वलाका विसमां |
बेसवुं उठवुं फरवुं रमवुं , ताली लेवा साम सामां ||
हे सखियो ! यह रामत परस्पर हाथ की ताली देकर खेलने की है | इसमें कठिन एवं विशेष दावँ हैं | इसके अतिरिक्त बैठना , उठना , गोल - गोल घूमना और दावँ लेते - लेते एक दूसरे को ताली देते जाना होता है |
O friends ! This game of love is playing by giving clap to each other . This has difficult and special bet . Beside this has to give and clap with each other while sitting , getting up , going round and round and during bet .
2. तम सामी अमे ऊभा रहीने , हाथ ताली एम लेसुं |
बेसतां उठतां फरतां , सामी ताली देसुं ||
आपके समक्ष खड़ी रहकर मैं विभिन्न प्रकार से हाथ की ताली लेती रहूँगी| उठते , बैठते और घूमते समय सामने भी ताली दूँगी |
While standing in front of you I in various ways will keep taking claps from you . While getting up , sitting and while going round I will be giving clap to you also from front .
3. बेसतां ताली दईने बेसिए , उठतां लीजे ताली |
फरतां ताली दई करीने , वचे रामत कीजे रसाली ||
बैठते समय ताली देकर बैठना और उठते समय भी ताली देकर उठना | गोल घूमते समय भी ताली देकर घूमना इस प्रकार बीच - बीच में रसपूर्ण रामत खेलते जाना है |
While going to sit give clap , sit and while getting up also give clap , get up . Also while going to take round give clap then go round. In this way in between playing the joyous game of love .
4. रामत करतां अंग सहु वालिए , सकोमल जोड सोभंत |
अंग वाली वचे रंग रस लीजे , भंग न कीजे रामत ||
इस रामत को खेलते समय अंगों को अच्छी तरह मोड़ों ताकि लचकते समय कोमल अंगों की शोभा अनुपम बन जाए | इस प्रकार अंग मोड़ते समय बीच - बीच में प्रेम का आनन्द लेते जाना और यह भी देखना कि रामत में कहीं विक्षेप (भंग ) न पड़े ?
While playing this game of love fold your body parts properly so that lustre of soft parts become unique while flexing . In this way in between at the time of folding your parts enjoy the love and also keep looking that no distraction comes in between the game of love?
5. ए रामतडी जोई करीने , सहु साथने वाध्यो उमंग |
सहु कोई कहे अमे एणी पेरे , रमसुं वालाजीने संग ||
इस रामत की विशेषता देकर सब सखियों के मन में उत्साह बढ़ा | इसके बाद सब सखियाँ कहने लगी , हम भी प्रियतम के साथ इस प्रकार रामत खेलने का आनन्द लेंगी |
Seeing the importance of this game of love there was increase in enthusiasm in the minds of all friends . After this all friends started saying , we also want to get the pleasure in playing this type of game of love with the beloved .
6. साथ कहे वाला रमो अमसुं , ए रामत सहु मन भावी |
सहुना मनोरथ पूरण करवा , सखी सखी प्रते लेओ रंग आवी ||
सखियाँ कहती हैं , हे प्रियतम ! अब आप हमारे साथ खेलें | इस रामत ने सभी सखियों का मन मोहित कर लिया है | इसलिए सब की मनोकामना पूरी करने के लिए आप प्रत्येक सखियों से आकर आनन्द लें |
Friends say , O beloved ! Now you play with us . This game of love has attracted the minds of all friends . Therefore to fulfill everyone's desire you come and get enjoyment with each friend .
7. हाथ ताली रमे छे वालो , सघलीसुं सनेह |
रंगे रमाडे रासमां , वालो धरी ते जुजवा देह ||
हाथ से ताली देकर प्रियतम सब सखियों के साथ प्रेमपूर्वक रामत करते हैं| और अनेक स्वरूप धारण कर प्रियतम श्री कृष्ण जी आनन्द के साथ सब को रास में निमग्न कर देते हैं |
Beloved lovingly plays this game of love by giving clap to all friends . And beloved Shri Krishna by taking many forms immersed everyone in the dance of divine love with joy .
8. कहे इन्द्रावती ए रामतडी , मारा वालाजी थै अति सारी |
सघली संगे रमियां रंगे , एक पीउ एक नारी ||
इन्द्रावती कहती है , हे प्रियतम ! यह रामत तो बहुत ही अच्छी हुई क्योंकि आपने सब सखियों के साथ अलग - अलग स्वरूप धारण कर सब को आनन्द पूर्वक खेलाया |
Indravati says , O beloved ! This game of love was done in good because you took separate forms with every friend and made everyone enjoy the game .
PARNAMJI
No comments:
Post a Comment